मुंबई, 19 जनवरी (भाषा) भाजपा सांसद मनोज कोटक ने मंगलवार को कहा कि अमेजन प्राइम वीडियो श्रृंखला “तांडव” के निर्माताओं द्वारा श्रृंखला में बदलाव करने का फैसला केवल एक कदम आगे बढ़ने जैसा है।
उन्होंने कहा कि वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाई जा रही विषयवस्तु के नियमन के लिए प्रयास करेंगे।
कोटक ने ट्वीट किया, “तांडव वेब श्रृंखला से आपत्तिजनक सामग्री हटाना केवल एक कदम आगे बढ़ाने जैसा है। इस बीच मैं ओटीटी मंचों पर दिखाई जा रही विषयवस्तु के नियमन और जवाबदेही के लिए प्रयास करता रहूंगा। राष्ट्र की एकता और अखंडता सर्वोपरि है।”
भाषा यश वैभव
वैभव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)