भोपाल में भाजपा कार्यसमिति की बैठक, 2018 चुनाव में 200 से ज्यादा सीट जीतने का लक्ष्य | Madhya Pradesh BJP Working Committee meeting in Bhopal

भोपाल में भाजपा कार्यसमिति की बैठक, 2018 चुनाव में 200 से ज्यादा सीट जीतने का लक्ष्य

भोपाल में भाजपा कार्यसमिति की बैठक, 2018 चुनाव में 200 से ज्यादा सीट जीतने का लक्ष्य

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : July 22, 2017/6:09 am IST

भोपाल में मध्यप्रदेश बीजेपी कार्यसमिति की बैठक हो रही है. इस बैठक में मध्यप्रदेश भाजपा ने मिशन 2018 यानी आगामी विधानसभा चुनाव में 200 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. साथ ही ये भी तय किया है. कि अगला चुनाव सीएम शिवराज सिंह के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा और जीत भी हासिल की जाएगी. बैठक में भाजपा विधायक रामेश्वर पटेल ने एक प्रस्ताव भी रखा. इस प्रस्ताव में किसान आंदोलन और जीएसटी का जिक्र किया गया है मतलब भाजपा जनता और किसानों के बीच जाकर ये बताएगी. कि सरकार ने किसानों के साथ है और किसानों के लिए कई काम किए गए है. वहीं जीएसटी के फायदे भी भाजपा कार्यकर्ता गिनाएंगे. इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, थावरचंद गेहलोत, भाजपा उपाध्यक्ष प्रभात झा और मध्यप्रदेश भाजपा प्रभारी विनय सहत्रबुद्धे समेत प्रदेश सरकार के कई मंत्री और भाजपा के पदाधिकारी शामिल हुए है. इस बैठक में अनिल माधव दवे के निधन से खाली हुई राज्यसभा सीट के लिए प्रत्याशी का नाम तय किया जाएगा.

 
Flowers