मध्यप्रदेश बजट 2021 LIVE : वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने पेश कर रहे बजट, ‘आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश’ की थीम पर आधरित है बजट
मध्यप्रदेश बजट 2021 LIVE : वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने पेश कर रहे बजट, 'आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश' की थीम पर आधरित है बजट
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में आज वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने मध्यप्रदेश बजट 2021—22 पेश किया। यह राज्य का पहला पेपरलेस बजट है, इस बार का बजट आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के संकल्प पर आधारित है, भाषण में उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश राज्य सरकार ने कोरोना काल के विपरीत समय में भी प्रदेशवासियों के हित में कार्य करते हुए उन्हे हर प्रकार से राहत देने के लिए कार्य किया। राज्य में अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए कई कदम उठाए गए।
read more: राज्यसभा TV और लोकसभा TV का हुआ विलय, नए चैनल का नाम होगा संसद TV, रिटायर्ड I…
वित्तमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार को विरासत में खाली खजाना मिला, ऐसे में अर्थिक गतिविधियों को गति देते हुए लोगों के जीवन को सरल बनाने के लिए काम किया गया। लॉकडाउन में मजदूरों के लिए काम किया गया। वित्तमंत्री ने कहा कि इस बार बजट में जलसंसाधन विभाग के लिए 6436 करोड़ का बजट प्रावधान किया गया है, जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल से जल पहुंचाया जाएगा। 8 हजार करोड़ की नल जल और समूह नल जल योजना पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है। पीडब्ल्यूडी विभाग के लिए 7341 करोड़ का बजट प्रावधान किया गया है।

Facebook



