लखनऊ में दो आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद मध्य प्रदेश में रेड अलर्ट जारी करने के निर्देश | Madhya Pradesh directs to issue red alert after arrest of two terrorists in Lucknow

लखनऊ में दो आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद मध्य प्रदेश में रेड अलर्ट जारी करने के निर्देश

लखनऊ में दो आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद मध्य प्रदेश में रेड अलर्ट जारी करने के निर्देश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:01 PM IST, Published Date : July 12, 2021/8:03 am IST

भोपाल, 12 जुलाई (भाषा) लखनऊ के बाहरी इलाके में अल कायदा समर्थित संगठन के दो आतंकवादियों की गिरफ्तारी को गंभीरता से लेते हुए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को कहा कि पुलिस महानिदेशक को राज्य में रेड अलर्ट जारी करने का निर्देश दिया गया है।

मिश्रा ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘हमने उत्तर प्रदेश में गिरफ्तार किए गए दो आतंकवादियों और जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की स्थिति को देखते हुए प्रदेश में रेड-अलर्ट जारी करने की घोषणा की है। मैंने डीजीपी को इस मुद्दे पर तुरंत आदेश जारी करने का निर्देश दिया है।’’

मंत्री ने राज्य में संदिग्ध या पहचाने गए सिमी या अल कायदा के संदिग्धों पर नजर रखने का भी निर्देश पुलिस को दिया है।

उत्तर प्रदेश में अलकायदा समर्थित अंसार गजवत उल हिंद के दो आतंकवादियों को रविवार को लखनऊ के बाहरी इलाके से गिरफ्तार किया गया। ये आतंकवादी उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर मानव बन का इस्तेमाल कर विस्फोट करने की साजिश रच रहे थे।

भाषा दिमो सुरभि

सुरभि

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)