एनआरसी पर महंत का बयान, भाजपा ने घेरा, रमन ने भी पूछा- क्या देश को धर्मशाला बनाना चाहते हैं
एनआरसी पर महंत का बयान, भाजपा ने घेरा, रमन ने भी पूछा- क्या देश को धर्मशाला बनाना चाहते हैं
रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता चरणदास महंत के बयान पर पलटवार किया है। एनआरसी के संबंध में महंत के दिए गए बयान पर भाजपा ने उनसे पूछा है कि क्या वे भी छत्तीसगढ़ में बंगाल की तरह घुसपैठियों को बसाकर अपना वोट बैंक बनाना चाहते हैं। वहीं मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भी महंत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि क्या वे देश को धर्मशाला बनाना चाहते हैं।
दरअसल महंत का एनआरसी पर एक बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि इंदिरा गांधी का समय हो या चाहे पूर्व की बात हो। भारत ने सबको शरण दिया है। हमने किसी को भगाया नहीं है। कोई मेहमान बनकर आता है, कोई गरीब बनकर आता है। हम लोगों को उन्हें रखना चाहिए, उनकी सुरक्षा करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : कांवर यात्रा में शामिल हुआ तो मुस्लिम युवक को नमाज से रोका, मस्जिद से निकाला, 3 गिरफ्तार

महंत का यह बयान सामने आते ही मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया में उनसे पूछा है कि क्या वे भारत को धर्मशाला बनाना चाहते हैं। कोई जबरस्ती यहां आए और हमारे संसाधनों का उपयोग करे, ये स्वीकार्य नहीं है। उन्हें वापस जाना होगा। डॉ सिंह ने कहा, समझ में नहीं आता कि कांग्रेस राष्ट्र को किस दिशा में ले जाना चाहती है।

वहीं छत्तीसगढ़ भाजपा ने भी इस मसले पर महंत को घेरा है। भाजपा ने उनके बयान को आधार बनाते हुए ट्वीट किया कि चरणदास महंतजी क्या आप भी छत्तीसगढ़ में बंगाल की तरह घुसपैठियों को बसा कर अपना वोट बैंक बढ़ाना चाहते हैं।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



