महाराष्ट्र : गोवंशीय पशु गौर भटककर रिहायशी क्षेत्र में पहुंचा

महाराष्ट्र : गोवंशीय पशु गौर भटककर रिहायशी क्षेत्र में पहुंचा

महाराष्ट्र : गोवंशीय पशु गौर भटककर रिहायशी क्षेत्र में पहुंचा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: December 9, 2020 7:12 am IST

पुणे, नौ दिसंबर (भाषा) गोवंशीय पशु गौर बुधवार सुबह भटक कर महाराष्ट्र के पुणे शहर के रिहायशी इलाके में पहुंच गया जिससे स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गयी।

वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कोथरूड इलाके की महात्मा आवासीय सोसाइटी में कुछ स्थानीय लोगों ने गौर को घूमते हुए देखा और वन विभाग को इस बारे बताया।

गौर को देखने के लिए इलाके में पहुंचे लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वन विभाग की एक टीम और पुलिसकर्मी भी वहां पर पहुंचे।

 ⁠

संभागीय वन संरक्षक राहुल पाटिल ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि निकटवर्ती मुल्शी वन क्षेत्र से भटककर यह जंगली जानवर आवासीय इलाके में आ गया। उन्होंने कहा, ‘‘हमने इलाके में वन अधिकारियों की एक टीम को भेजा है। जानवर को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया जाएगा।’’

गौर 1986 से आईयूसीएल की ‘रेड लिस्ट’ में है।

भाषा सुरभि शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में