महाराष्ट्र से तेल रिफाइनरी परियोजना नहीं जाने दे सकते: राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे से आग्रह किया

महाराष्ट्र से तेल रिफाइनरी परियोजना नहीं जाने दे सकते: राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे से आग्रह किया

महाराष्ट्र से तेल रिफाइनरी परियोजना नहीं जाने दे सकते: राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे से आग्रह किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: March 7, 2021 2:54 pm IST

मुंबई, सात मार्च (भाषा) महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि तटीय रत्नागिरी जिले के नानार गाँव में प्रस्तावित तेल रिफाइनरी परियोजना को राज्य से बाहर नहीं जाने दिया जाए।

अतीत में, राज ठाकरे ने इस परियोजना का विरोध किया था और इसके खिलाफ खड़े स्थानीय ग्रामीणों का समर्थन किया था।

मनसे प्रमुख ने मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में कहा,’ कुछ समय पहले, मैंने पढ़ा कि एक बड़ी अंतरराष्ट्रीय परियोजना को बेंगलुरु में भेज दिया गया और महाराष्ट्र सरकार इसे वापस लाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है। अन्य राज्य महाराष्ट्र से परियोजनाओं को छीनने में लगे हुए हैं। महाराष्ट्र को ‘रत्नागिरि राजापुर रिफाइनरी’ परियोजना को अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहिए।’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘यह लगभग तीन लाख करोड़ रुपये की एक विशाल परियोजना है। हम निश्चित रूप से इस परियोजना को किसी अन्य राज्य में जाने देने का जोखिम नहीं उठा सकते हैं।’

राज ठाकरे ने राकांपा सुप्रीमो शरद पवार और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस को भी इसी तरह के पत्र भेजे हैं।

भाषा कृष्ण दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में