दस लाख रुपए रिश्वत लेने के आरोप में को-ऑपरेटिव बैंक प्रमुख गिरफ्तार, खाताधारक का ढाई करोड़ मंजूर करने मांगे थे पैसे

दस लाख रुपए रिश्वत लेने के आरोप में को-ऑपरेटिव बैंक प्रमुख गिरफ्तार, खाताधारक का ढाई करोड़ मंजूर करने मांगे थे पैसे

  •  
  • Publish Date - October 19, 2020 / 04:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

औरंगाबाद: महाराष्ट्र के बीड जिले के पार्ली में एक सहकारिता बैंक के अध्यक्ष को एक खाताधारक का ढाई करोड़ रुपये मंजूर करने के लिए कथित तौर पर दस लाख रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। यह जानकारी राज्य भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक अधिकारी ने दी।

Read More: राजस्थान रॉयल की गेंदबाजों ने चेन्नई को 125 रन पर रोका, धोनी भी नहीं कर पाए कुछ खास

एसीबी ने बयान जारी कहा कि वैद्यनाथ शहरी को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष अशोक पन्नालाल जैन के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। विज्ञप्ति में बताया गया कि उसने एक खाताधारक को ढाई करोड़ रुपये मंजूर करने के लिए 15 लाख रुपये रिश्वत के तौर पर मांगी थी और पार्ली वैजनाथ में अपनी खाद्यान्न की दुकान पर रिश्वत की किस्त दस लाख रुपये स्वीकार करने के दौरान एसीबी की औरंगाबाद इकाई ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

Read More: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों पर निकली भर्ती, 2 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन