महाराष्ट्र: कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग, कोई हताहत नहीं | Maharashtra: Fire breaks out in textile factory, no casualties

महाराष्ट्र: कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग, कोई हताहत नहीं

महाराष्ट्र: कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग, कोई हताहत नहीं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : April 5, 2021/12:30 pm IST

ठाणे, पांच अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र में ठाणे जिले के अंबरनाथ इलाके के मंकोली एमआईडीसी स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री में सोमवार को भीषण आग लग गई। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ठाणे क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन शाखा के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि तीन मंजिला फैक्ट्री के भूतल पर सुबह 11 बज कर करीब 45 मिनट पर आग लग गई, जिसके चलते परिसर में रखा कपड़े का भंडार जल गया।

उन्होंने कहा कि आनंद नगर एमआईडीसी, अंबरनाथ और बदलापुर से पहुंचे अग्निशमन वाहनों और कर्मचारियों ने अपराह्न करीब दो बजे आग पर काबू पाया।

कदम ने कहा कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

भाषा शफीक मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)