अपनी नाकामियों पर बहस से भाग रही महाराष्ट्र सरकार: फडणवीस

अपनी नाकामियों पर बहस से भाग रही महाराष्ट्र सरकार: फडणवीस

अपनी नाकामियों पर बहस से भाग रही महाराष्ट्र सरकार: फडणवीस
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: December 13, 2020 2:18 pm IST

मुंबई, 13 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे नीत महाविकास आघाड़ी सरकार पर ‘‘सभी मोर्चों पर विफल’’ रहने और इस विषय पर बहस से बचने का आरोप लगाया।

राज्य विधानसभा का दो दिवसीय शीतकालीन सत्र आरंभ होने से एक दिन पहले संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए फडणवीस ने दावा किया कि यह ‘‘दरअसल एक दिवसीय सत्र ही है जिसमें अनुपूरक मांगों को पारित करने के लिए केवल छह घंटे का वक्त मिलेगा’’।

फडणवीस ने कहा कि भाजपा ने सत्तारूढ़ दल की नाकामी के विरोध में सत्र से एक दिन पहले होने वाली रस्मी चाय पार्टी का बहिष्कार किया।

 ⁠

उन्होंने कहा कि सरकार ने शीतकालीन सत्र दो हफ्ते का आयोजित करने की विपक्ष की मांग को खारिज कर दिया और इस बात से भी इनकार कर दिया कि अगले वर्ष बजट सत्र नागपुर में होगा।

फडणवीस ने आरोप लगाया, ‘‘सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है, चाहे वह कोविड-19 महामारी से निपटना हो या फिर चक्रवात, भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित किसानों की मदद करना हो।’’ उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र को छोड़कर पूरे देश में कोरोना वायरस संक्रमण में कमी आ रही है।

भाषा मानसी दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में