महाराष्ट्र : कोरोना से संक्रमित मां-बेटी घर में पाई गयीं मृत

महाराष्ट्र : कोरोना से संक्रमित मां-बेटी घर में पाई गयीं मृत

महाराष्ट्र : कोरोना से संक्रमित मां-बेटी घर में पाई गयीं मृत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 pm IST
Published Date: May 3, 2021 12:18 pm IST

वर्धा , तीन मई (भाषा) महाराष्ट्र के वर्धा जिले की समुद्रपुर तहसील में दिल को झकझोर देने वाला एक मामला सामने आया है, जिसमें कोरोना वायरस से संक्रमित एक महिला और उसकी बेटी का सड़ गया शव उनके घर से मिला है। पुलिस ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी।

समुद्रपुर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि मां की उम्र 80 वर्ष जबकि बेटी की आयु 45 वर्ष थी। दोनों मां-बेटी परिवार के अन्य सदस्यों से अलग सवांगी गांव में एक घर में रहती थीं।

गांव के उप-सरपंच अजय कुडे ने बताया कि वृद्ध महिला की बहू रविवार को जब उनके घर आई तो उसे वहां से दुर्गंध आई, जिसके बाद उसने आस-पास के लोगों को इस बारे में सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मां-बेटी की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

 ⁠

भाषा रवि दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में