महाराष्ट्र : गढ़चिरौली में नक्सल शिविर ध्वस्त

महाराष्ट्र : गढ़चिरौली में नक्सल शिविर ध्वस्त

महाराष्ट्र : गढ़चिरौली में नक्सल शिविर ध्वस्त
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: February 24, 2021 2:22 pm IST

गढ़चिरोली (महाराष्ट्र), 24 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र पुलिस ने जिले में एक नक्सल शिविर ध्वस्त करके विस्फोट के प्रयास को विफल कर दिया।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि सूचना के आधार पर मंगलवार की सुबह पुलिस दल कोकोटी जंगलों में तलाशी अभियान चला रहा था उसी दौरान नक्सलवादियों के शिविर का पता चला।

चरमपंथी वहां से पहले ही फरार हो चुके थे, लेकिन पुलिस ने मौके पर बिजली के दो तार देखे और उसे विस्फोटक लगे होने का संदेह हुआ।

 ⁠

विज्ञप्ति के अनुसार, बम निरोधक दस्ते को जमीन में दबा 10 किलोग्राम विस्फोटक मिला। उसे सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय दिया गया।

उसमें बताया गया है कि नक्सलवादियों की कंपनी चार के कमांडर प्रभाकर पर संदेह है कि उसी ने घात लागकर हमला करने के लिए बम लगाया होगा।

भाषा अर्पणा माधव

माधव


लेखक के बारे में