महाराष्ट्र : ट्रक-कंक्रीट मिक्सर के बीच टक्कर में एक की मौत

महाराष्ट्र : ट्रक-कंक्रीट मिक्सर के बीच टक्कर में एक की मौत

महाराष्ट्र : ट्रक-कंक्रीट मिक्सर के बीच टक्कर में एक की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: June 4, 2021 11:35 am IST

पालघर, चार जून (भाषा) महाराष्ट्र में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर शुक्रवार तड़के एक ट्रक और कंक्रीट मिक्सर के बीच टक्कर में ट्रक चालक की मौत हो गयी।

वसई पुलिस थाना के अधिकारी ने बताया कि ट्रक गुजरात जा रहा था, तभी वालजीपाड़ा के पास तड़के करीब तीन बजे यह हादसा हुआ।

उन्होंने बताया, ‘‘कंक्रीट मिक्सर का चालक वाहन को मोड़ने की कोशिश कर रहा था, तभी ट्रक उससे टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक चालक वाहन के अंदर ही कुचल गया। घटना के कारण राजमार्ग पर सुबह आठ बजे तक यातायात प्रभावित रहा। मृतक की अब तक पहचान नहीं हो पायी है।’’

 ⁠

भाषा सुरभि दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में