महाराष्ट्र: कमीज पर लगे 'टैग' की मदद से पुलिस ने मृत व्यक्ति की शिनाख्त की | Maharashtra: Police identify dead man with help of 'tag' on shirt

महाराष्ट्र: कमीज पर लगे ‘टैग’ की मदद से पुलिस ने मृत व्यक्ति की शिनाख्त की

महाराष्ट्र: कमीज पर लगे 'टैग' की मदद से पुलिस ने मृत व्यक्ति की शिनाख्त की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : April 8, 2021/2:13 pm IST

ठाणे, आठ अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस को कमीज पर लगे दर्जी की दुकान के टैग की मदद से 72 वर्षीय मृत व्यक्ति की पहचान करने में सफलता मिली। बुजुर्ग की तीन दिन पहले जिले में डोंबिवली के पास ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पांच अप्रैल को पीड़ित का शव डोंबिवली और ठाकुरली स्टेशन के बीच पटरियों पर मिला था।

अधिकारी ने बताया कि चेहरा कुचल जाने के चलते शव की पहचान करना संभव नहीं था।

डोंबिवली रेलवे पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक सतीश पवार ने कहा कि मृतक की पहचान कर पाना मुश्किल था। पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।

उन्होंने कहा, ” बाद में पुलिस को मृतक की कमीज पर एक दर्जी की दुकान का टैग लगा दिखाई दिया जो जिले के उल्हासनगर में है। इसके आधार पर पुलिस ने दुकान पर पहुंचकर उसके मालिक से बात की, जिसने बताया कि इलाके का एक व्यक्ति कई दिनों से लापता है।”

पवार ने कहा कि बुधवार को पुलिस पीड़ित के परिवार तक पहुंचने में सफल हुई, जिन्होंने बुजुर्ग व्यक्ति के लापता होने की पुष्टि की।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने मृतक की कमीज और चप्पल दिखाई, जिसे देखकर परिवार ने उनकी शिनाख्त रेवन्ना आर केदार के रूप में की।

अधिकारी ने कहा कि बाद में केदार का शव परिजन को सौंप दिया गया।

भाषा शफीक माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers