महोबा: जीप की टक्कर लगने से बाइक सवार दो युवकों की मौत

महोबा: जीप की टक्कर लगने से बाइक सवार दो युवकों की मौत

महोबा: जीप की टक्कर लगने से बाइक सवार दो युवकों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: February 6, 2021 8:48 am IST

महोबा (उप्र), छह फरवरी (भाषा) महोबा जिले की चरखारी कोतवाली क्षेत्र के पंचमपुरा तिराहे के पास शुक्रवार की देर शाम बोलेरो जीप की टक्कर लगने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी।

चरखारी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) लाखन सिंह ने शनिवार को बताया कि रिवई गांव के पंचमपुरा तिराहे में शुक्रवार की देर शाम करीब साढ़े सात बजे एक जीप की टक्कर लगने से एक ही बाइक में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। एम्बुलेंस से दोनों घायलों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान रिवई गांव निवासी चेतराम कुशवाहा (25) और बीरू खंगार (23) के रूप में हुई है। दोनों युवक रिवई गांव से चरखारी कस्बे किसी काम से आ रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।

 ⁠

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद चालक जीप छोड़कर भाग गया है। जीप को कब्जे में ले लिया है और युवकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।

भाषा सं. जफर मानसी

मानसी


लेखक के बारे में