मध्यप्रदेश के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 71 IPS अफसरों के तबादले | Major reshuffle in Madhya Pradesh police department, transfer of 71 IPS officers

मध्यप्रदेश के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 71 IPS अफसरों के तबादले

मध्यप्रदेश के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 71 IPS अफसरों के तबादले

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : July 14, 2017/3:36 am IST

 

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए गुरुवार को थोक में आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए. कुल 71 आईपीएस अफसरों के तबादले हुए हैं. जिसके तहत सरकार ने मध्यप्रदेश के तकरीबन आधे जिलों के पुलिस अधीक्षकों को बदल दिया है. इस जंबो तबादला सूची में 4 आईजी, 8 डीआईजी औऱ 24 जिलों के पुलिस अधीक्षक शामिल हैं. डी श्रीनिवास राव को जबलपुर आईजी से एडीजी पुलिस मुख्यालय बनाया गया है. जयदीप प्रसाद को आईजी जबलपुर जोन, अंशुमान यादव को रीवा जोन, आईपी कुलश्रेष्ठ को शहडोल जोन का आईजी बनाया गया है. उज्जैन एसपी मनोहर वर्मा को प्रमोट कर ग्वालियर डीआईजी बनाया गया है. 

ग्वालियर डीआईजी संतोष कुमार सिंह को भोपाल डीआईजी बनाया गया है जबकि भोपाल डीआईजी रमन सिंह सिकरवार को उज्जैन डीआईजी बनाया गया है. वहीं लंबे समय से जमे भोपाल एसपी अरविंद सक्सेना अब होशंगाबाद एसपी होंगे. सागर एसपी सचिन अतुलकर को उज्जैन एसपी, कटनी एसपी शशिकांत शुक्ला को जबलपुर एसपी, शाजापुर एसपी मोनिका शुक्ला को नरसिंहपुर एसपी बनाया गया है. वहीं शिवदयाल को श्योपुर एसपी और विवेक सिंह को इंदौर श्चिम एसपी बनाया गया है.