कांग्रेस का घोषणा पत्र बनाने की कवायद, जन आवाज में राइट टू हेल्थ और कुपोषण मुद्दे पर हुई चर्चा

कांग्रेस का घोषणा पत्र बनाने की कवायद, जन आवाज में राइट टू हेल्थ और कुपोषण मुद्दे पर हुई चर्चा

कांग्रेस का घोषणा पत्र बनाने की कवायद, जन आवाज में राइट टू हेल्थ और कुपोषण मुद्दे पर हुई चर्चा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 pm IST
Published Date: January 5, 2019 9:49 am IST

रायपुर। लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगी कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र बनाने की कवायद शुरु कर दी है। इसी सिलसिले में शनिवार को दिल्ली से आई टीम ने रायपुर में कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की। इसे जन आवाज कार्यक्रम नाम दिया गया है।

बैठक के पहले सत्र के बाद राज्य के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र बनाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए पार्टी ने 24 समितियां  बनाई है। ये समिति सभी राज्यों में जाकर विभिन्न संगठनों से बातचीत करेगी। उन्होंने बताया कि आज रायपुर में राइट टू हेल्थ और कुपोषण मुद्दे को लेकर चर्चा हुई है। एसटी, एससी और OBC पर भी चर्चा होगी।

यह भी पढ़ें : ट्रंप सरकारी शटडाउन कई सालों तक जारी रखने तैयार, राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा भी कर सकते हैं 

 ⁠

बता दें कि कांग्रेस ने पी. चिदम्बरम की अध्यक्षता में एक मेनिफेस्टो समिति का गठन किया है। समिति के सदस्य पूरे देश का दौरा कर कांग्रेस के घोषणा पत्र में लोगों की आवाज और उनकी मांगो और जरूरतों की जानकारी एकत्रित कर शामिल करेंगे। आज की बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, समिति के सदस्य कोल्लम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बिंदू कृष्ण, एआईसीसी के कोआर्डिनेटर अमोद देशमुख, के. राजु भी मौजूद रहे।


लेखक के बारे में