थाना उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

थाना उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

थाना उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: June 29, 2021 1:43 pm IST

जौनपुर (उप्र) 29 जून (भाषा) जौनपुर जिले में दो थानों को उड़ाने की धमकी देने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने बताया कि सुरेरी और रामपुर थाने को उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि आरोपी ने सोमवार को थाने की बोर्ड पर एक नोटिस चस्पा करते हुए लिखा था कि अगर रामपुर से कठवतिया तक खराब सड़क को अक्टूबर तक ठीक नही कराया गया तो दो थानों को उड़ा दिया जायेगा।

पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि लक्ष्मीकांत दुबे नामक एक व्यक्ति ने धमकी दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं ।

 ⁠

भाषा सं जफर अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में