मुजफ्फरनगर (उप्र), 27 मई (भाषा) मुजफ्फरपुर के शिवपुरी मोहल्ले में 38 वर्षीय एक व्यक्ति ने बृहस्पतिवार को जहर खाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना न्यू मंडी पुलिस थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ले की है। मृतक की पहचान शोकी वर्मा के रूप में हुई है। व्यक्ति का शव उसके घर के निकट से बरामद हुआ और उसके पैंट की जेब से सल्फास की गोलियां मिली हैं।
अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। शराब पीने की आदत की वजह से उसकी पत्नी उसे करीब छह महीने पहले ही छोड़कर चली गई थी।
भाषा स्नेहा सिम्मी
सिम्मी
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)