प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, प्रेमिका की छत पर मिला शव

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, प्रेमिका की छत पर मिला शव

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, प्रेमिका की छत पर मिला शव
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: June 29, 2021 1:03 pm IST

बांदा (उप्र), 29 जून (भाषा) बांदा जिले की नगर कोतवाली क्षेत्र के अंबेडकर नगर मुहल्ले में प्रेम प्रसंग के चलते सोमवार की रात एक युवक की कथित रूप से गला दबाकर हत्या कर दी गयी। युवक का शव मंगलवार सुबह प्रेमिका के घर की छत पर मिला।

बांदा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनंदन ने बताया कि मंगलवार की सुबह बिहार प्रान्त के समस्तीपुर जिले के रहने वाले युवक कार्तिक सोनी (25) का शव संदिग्ध परिस्थिति में एक पड़ोसी की छत पर मिला। उन्होंने बताया कि युवक अंबेडकर नगर मुहल्ले में अपने बहनोई के साथ रहता था।

उन्होंने बताया कि अब तक की जांच में सामने आया कि जिस पड़ोसी की छत पर शव पाया मिला, उसकी लड़की से युवक का प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी मामले को लेकर कई बार पहले भी विवाद हुआ था और सोमवार की शाम को भी विवाद हुआ था।

 ⁠

उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्टया प्रतीत हो रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते युवक की गला दबाकर हत्या की गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

भाषा सं जफर

अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में