भूपेश-टीएस ने छत्तीसगढ़ी, अंबिका ने अंग्रेजी और चिंतामणि ने संस्कृत में ली शपथ

भूपेश-टीएस ने छत्तीसगढ़ी, अंबिका ने अंग्रेजी और चिंतामणि ने संस्कृत में ली शपथ

  •  
  • Publish Date - January 4, 2019 / 06:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ की पांचवीं विधानसभा का सत्र शुक्रवार से शुरू हो चुका है। प्रोटेम स्पीकर रामपुकार सिंह ने नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई। ज्यादातर विधायकों ने छत्तीसगढ़ी भाषा में शपथ ली। सबसे पहले राज्य के मुखिया भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ी में शपथ ग्रहण किया।

देखें शपथग्रहण-

बघेल के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी छत्तीसगढ़ी में शपथग्रहण किया। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी छत्तीसगढ़ भाषा में शपथग्रहण किया। शपथग्रहण के दौरान चिंतामणि महाराज ने देववाणी संस्कृत और अंबिका सिंहदेव ने आंग्ल भाषा अंग्रेजी में शपथ ग्रहण किया।

पढ़ें-नेता प्रतिपक्ष पर कशमकश, रमन ने बढ़ाया धरमलाल का नाम, विधायक बृजमोहन-ननकी के नाम पर अड़े

सदन में इस बार भी आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने प्रोटेम स्पीकर के बोले गए शब्दों के आधार पर शपथ ग्रहण किया। विधानसभा की कार्यवाही जारी है। विधायकों के शपथग्रहण के बाद विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन किया जाएगा।