Amit Shah on Election Result 2024
रायपुर। देशभर में इन दिनों चुनावी माहौल देखने को मिल रहा है। बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहां दो चरणों पर मतदान संपन्न हो गए हैं। वहीं, अब तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है। बता दें कि अंतिम चरण के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियां जोरो-शोरों से प्रचार प्रसार कर रही है। पार्टी के दिग्गज नेता भी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार के लिए दौरा कर रही है। इसी बीच कल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कटघोरा में सभा करने आ रहे हैं।
बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की कल कटघोरा में छत्तीसगढ़ में तीसरे और अंतिम चरण के लिए भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा लेंगे। वे सुबह सवा 11 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। फिर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से कटघोरा के लिए रवाना होंगे। वहां 12:30 बजे चुनावी सभा को संबोधित कर वापस रायपुर एयरपोर्ट लौटेंगे और यहां से रवाना होंगे।