मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जारी किया रेड अलर्ट, इन 12 जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा.. देखिए

मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जारी किया रेड अलर्ट, इन 12 जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा.. देखिए

  •  
  • Publish Date - August 8, 2019 / 02:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

रायपुर। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 12 जिलों में अगले 24 घंटे के लिए बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक रायपुर, बिलासपुर और रायगढ़ संभाग में भारी बारिश होगी। रायपुर में अब तक 183.8 मिली बारिश दर्ज की जा चुकी है। बस्तर संभाग में बारिश सामान्य रहेगी। बता दें बुधवार शाम को भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया था, जिसमें आज प्रदेश के 12 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। 

पढ़ें- 5 साल में इतना ही स्मार्ट हो पाया है स्मार्ट सिटी रायपुर, दिनभर बारिश के बाद सड़कों ही नहीं घरों …

मौसम विभाग की माने तो पूरे राज्य में अच्छी बारिश होने की संभावना है। राज्य के अलग-अलग जिलों में खासकर छत्तीसगढ़ के मध्य क्षेत्र के इलाकों में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी। 

पढ़ें- भारी बारिश के बाद थमे आधा दर्जन से अधिक ट्रनों के पहिए, इन गाड़ियों…

गौरतलब है रायपुर शहर में बुधवार सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक एक सौ दस मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं बस्तर संभाग में भी भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से हुई बारिश के बावजूद पूरे छत्तीसगढ़ में अब तक औसत से 10 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है।

पढ़ें- भारी बारिश के बाद नाले में तब्दील हुआ शहर, जिला प्रशासन ने की स्कूल…

 राजधानी में बारिश से कई इलाके जलमग्न