फिर सामने आई खनन माफियाओं की दबंगई, IAS अफसर से की बदसलूकी

फिर सामने आई खनन माफियाओं की दबंगई, IAS अफसर से की बदसलूकी

  •  
  • Publish Date - March 24, 2019 / 03:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

गुना: इलाके में रेत माफियाओं का आतंक लगातार बढ़ते ही जा रहा है, जिसके चलते आए दिन इलाके में कई घटनाएं सामने आती है। वहीं, रविवार को माफियाओं द्वारा एक आईपीएएस अफसर से बदसलूकी का मामला सामने आया है। दरअसल अवैध रेत खनन रोकने के लिए पहुंचे आईएएस अफसर से बदसलुकी की और मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद आईएएस अफसर और जिला एसपी ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया।

Read More: CM भूपेश बघेल ने PM मोदी से पूछा प्रश्न, कहा- सभी सीटिंग सांसदों का टिकट काटने की असली वजह क्या है?

मिली जानाकारी के अनुसार रविवार को आईएएस अधिकारी दिव्यांक सिंह अपने अमले के साथ चाचौड़ा क्षेत्र के रायपुरिया घाट में चल रहे अवैध रेत खनन को रोकने पहुंचे थे। इस दौरान वहां मौजूद रेत माफिया के लोगों ने दिव्यांक सिंह को घेर लिया और उनसे बदसलूकी करने लगे। इसके बाद वे मौके से ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए।