मंत्रियों को बांटे गए जिलों के प्रभार, किस मंत्री को सौंपी गई कौन से जिले की कमान.. यहां देखिए | Ministers got the charge of districts, which minister was given the command of which district .. see here

मंत्रियों को बांटे गए जिलों के प्रभार, किस मंत्री को सौंपी गई कौन से जिले की कमान.. यहां देखिए

मंत्रियों को बांटे गए जिलों के प्रभार, किस मंत्री को सौंपी गई कौन से जिले की कमान.. यहां देखिए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : June 30, 2021/4:42 pm IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में मंत्रियों को जिले के प्रभार दे दिए गए हैं, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को इंदौर का प्रभारी बनाया गया है, भूपेन्द्र सिंह को भोपाल का और ओमप्रकाश सकलेचा को सिवनी, छतरपुर का प्रभारी बनाया गया है।

इनके अलावा पूरा विवरण इस प्रकार है —
उषा ठाकुर, नीमच, खंडवा
अरविंद भदौरिया, सारग, रायसेन
डॉ मोहन यादव, डिंडौरी, राजगढ़
गोपाल भार्गव, जबलपुर, निवाड़ी
तुलसी सिलावट, ग्वालियर, हरदा
विजय शाह, सतना, नरसिंहपुर
जगदीश देवड़ा, उज्जैन, कटनी
बिसाहूलाल सिंह, मंडला, रीवा
यशोधरा राजे सिंधिया, देवास, आगर-मालवा

मीना सिंह मांडवे, सीधी, अनूपपुर
कमल पटेल, खरगोन, छिंदवाड़ा
गोविन्द सिंह राजपूत, भिण्ड, दमोह
बृजेन्द्र प्रताप सिंह, होशंगाबाद, सिंगरौली
विश्वास कैलाश सारंग, टीकमगढ़, विदिशा
डॉ प्रभुराम चौधरी, धार, सिहोर
डॉ महेन्द्र सिंह सिसोदिया, शिवपुरी
प्रद्युमन सिंह तोमर, अशोकनगर, गुना
प्रेम सिंह पटेल, बुरहानपुर