विधायक पर रेत उत्खनन में शामिल होने का आरोप, पूर्व संसदीय सचिव ने लगाए कई बड़े आरोप
विधायक पर रेत उत्खनन में शामिल होने का आरोप, पूर्व संसदीय सचिव ने लगाए कई बड़े आरोप
कोरिया। भरतपुर सोनहत विधानसभा से बीजेपी की पूर्व विधायक चंपा देवी पावले ने बड़ा आरोप लगाया है। चंपादेवी ने भरतपुर में हो रहे रेत उत्खनन को लेकर कहा है कि कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो खुद अवैध रेत उत्खनन में शामिल हैं। उन्होने कहा है कि यहां घड़ल्ले से रेत उत्खनन हो रहा है, विपक्ष में रहते नदी में जाकर धरना देने वाले गुलाब कमरो कहा चले गए?
यह भी पढ़ें — झूठी रिपोर्ट की बात कहकर आरोपी युवक ने भी खाया जहर, कल छात्रा ने जहर पीकर की थी आत्महत्या की कोशिश
बता दें कि प्रदेश के विधानसभा क्रमांक एक भरतपुर सोनहत में चंपा देवी विधायक व संसदीय सचिव रही हैं। चंपा देेवी ने कहा कि ग्रामीण आए दिन प्रदर्शन कर रहे हैं और विधायक गुलाब कमरो रायपुर में रहते हैं। आगे उन्होने विधायक पर अप्रत्यक्ष रूप से भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया और कहा कि 6 महीने में 22 लाख की महंगी गाड़ी में विधायक कमरो घूम रहे हैं ।
यह भी पढ़ें — जोगी जाति मामला,हाईकोर्ट में नेताम की तरफ से जवाब पेश, कल हस्तक्षेप याचिका पर होगी सुनवाई

Facebook



