CM की नींद में मच्छरों ने डाला खलल, सस्पेंड हुए PWD के इंजीनियर, दिग्विजय ने कहा स्वास्थ्य विभाग को करना चाहिए सस्पेंड

CM की नींद में मच्छरों ने डाला खलल, सस्पेंड हुए PWD के इंजीनियर, दिग्विजय ने कहा स्वास्थ्य विभाग को करना चाहिए सस्पेंड

CM की नींद में मच्छरों ने डाला खलल, सस्पेंड हुए PWD के इंजीनियर, दिग्विजय ने कहा स्वास्थ्य विभाग को करना चाहिए सस्पेंड
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: February 20, 2021 6:28 am IST

भोपाल। पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने कहा है कि पेट्रोल-डीजल पर वैट कम होना चाहिए, वैट कम हो जाए तो पेट्रोल-डीजल सस्ता हो जाएगा। वहीं होशंगाबाद का नाम बदलने पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि नाम बदलने से कुछ नहीं होगा, काम में बदलाव होना चाहिए। इसके अलावा CM को मच्छर काटने पर इंजीनियरों को सस्पेंड करने पर उन्होंने कहा कि इंजीनियरों को नहीं स्वास्थ्य विभाग को सस्पेंड करना चाहिए।

ये भी पढ़ें: बस्तर में कोरोना पूर्ण समाप्ति की ओर : कवासी लखमा, कहा- संक्रमण रोकने आदिवासियों ने पंरपराओं और र…

बता दें कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी आज पेट्रेाल डीजल के बढ़े हुए दाम को कम करने की मांग को लेकर आज प्रदेश में बंद का आ​ह्वान किया है, इसे लेेकर आज सुबह से ही कांग्रेस कार्यकर्ता मार्केट को बंद कराने के लिए निकले हैं। कांग्रेस का कहना है कि इस कार्य में उन्हे जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

 ⁠

ये भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस के बंद को बताया फ्लॉप, कहा…

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 17 फरवरी को सीधी में हुए बस हादसे के बाद पीड़ितों का हाल जानने पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने सर्किट हाउस जहां में एक रात भी बिताई। हालांकि, उस रात चौहान को नींद नहीं आई और इसका खामियाजा सीधी जिला प्रशासन को भुगतना पड़ गया। दरअसल, सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री को मच्छरों ने सोने नहीं दिया। इतना ही नहीं, सुबह 4 बजे जब पानी की टंकी ओवरफ्लो हो गई तो माेटर बंद कराने के लिए वह खुद उठकर गए, जहां उन्हें पता चला कि मोटर बंद कराने का सिस्टम भी राम भरोसे  है।

ये भी पढ़ें: हवा के एक झोंके से प्रेग्नेंट हो गई महिला, 15 मिनट बाद होने लगा दर्…

प्रशासन की इन लापरवाहियों को देख मुख्यमंत्री काफी नाराज हो गए। ऐसे में आनन-फानन में सीधी के सर्किट हाउस के प्रभारी इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले में कलेक्टर और एसपी पर भी तलवार लटक रही है। बताया जा रहा है कि सर्किट हाउस में जब मुख्यमंत्री शिवराज को मच्छरों ने काटना शुरू किया तो जैसे-तैसे उनके कमरे में रात करीब ढाई बजे मच्छर मारने की दवा का छिड़काव किया गया। 

ये भी पढ़ें: मेडिकल कॉलेज में प्रवेश दिलाने के नाम पर 8 लाख की ठगी, 3 आरोपियों क…

इसके बाद रात करीब साढ़े तीन बजे के आसपास उन्हें नींद आना शुरू ही हुई थी कि सुबह चार बजे टंकी से पानी बहने लगा। लगातार पानी बहने पर मुख्यमंत्री उठ गए और खुद जाकर मोटर बंद कराई। मुख्यमंत्री को हुई इस परेशानी की जानकारी बृहस्पतिवार को मंत्रालय तक पहुंची, जिसके बाद सर्किट हाउस के प्रभारी इंजीनियर बाबू लाल गुप्ता को निलंबित कर दिया गया।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com