बस्तर में कोरोना पूर्ण समाप्ति की ओर : कवासी लखमा, कहा- संक्रमण रोकने आदिवासियों ने पंरपराओं और रीति- रिवाजों को भी तोड़ा | Corona in Bastar towards full end: Kawasi Lakhma Said- tribals also broke traditions and customs

बस्तर में कोरोना पूर्ण समाप्ति की ओर : कवासी लखमा, कहा- संक्रमण रोकने आदिवासियों ने पंरपराओं और रीति- रिवाजों को भी तोड़ा

बस्तर में कोरोना पूर्ण समाप्ति की ओर : कवासी लखमा, कहा- संक्रमण रोकने आदिवासियों ने पंरपराओं और रीति- रिवाजों को भी तोड़ा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : February 20, 2021/5:45 am IST

रायपुर। आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कोरोना संक्रमण को लेकर बड़ा बयान दिया है। मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि बस्तर में कोरोना पूर्ण समाप्ति की ओर है। अभी तीन जिलों में कोरोना का एक भी मामला नहीं आया है।

ये भी पढ़ें: प्याज की महंगाई ने निकाला आंसू! 50 रुपए किलो तक पहुंचे दाम,कब तक मिलेगी राहत?.. जानिए

बस्तर संभाग में लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया गया है।

ये भी पढ़ें: भोपाल रेप केस को लेकर सीएम शिवराज पर बरसे राहुल गांधी, कहा- यही है सरकार के ‘…

आदिवासियों की जागरुकता ने कोरोना के मामले कम किए हैं। कोरोना संक्रमण की वजह से आदिवासियों ने पंरपराओं और रीति- रिवाजों को भी तोड़ा है।