कलेक्टर के पैरों में मां, ये तस्वीर कुछ कहती है….

कलेक्टर के पैरों में मां, ये तस्वीर कुछ कहती है....

कलेक्टर के पैरों में मां, ये तस्वीर कुछ कहती है….
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: August 13, 2017 9:56 am IST

 

शनिवार को जबलपुर के जिला अस्पताल में एक महिला ने कलेक्टर के पैर पकड़ लिए और रो-रोकर अपनी बेटी को खोजने की गुहार लगाती रही, कलेक्टर के सामने ये बेबस मां फूट-फूट कर रोती रही, दरअसल ऊषा झारिया नाम की इस महिला के मुताबिक वो माढ़ोताल इलाके में रहती है  और आठ महीने पहले उसकी 13 साल की बेटी वंदना ना जाने कहां लापता हो गई..तब से वो पुलिस थानों के चक्कर लगा रही है लेकिन उसकी बच्ची नहीं मिली, बेटी के खो जाने के सदमे में बीमार हुई ऊषा को किसी समाजसेवी ने जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवा दिया था..जहां शनिवार की शाम जब कलेक्टर जिला अस्पताल पहुंचे तो ऊषा ने उनके पैर पकड़ लिए, इसके बाद कलेक्टर ने उसे पांच हजार रुपए की तुरंत आर्थिक सहायता देते हुए, उसकी बेटी को तलाशने के निर्देश भी दिए।

 

 ⁠


लेखक के बारे में