मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना की शिकार हुई दो बेटियों की मां, मवेशियों के साथ कोठे में रखने का आरोप, हालत गंभीर

मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना की शिकार हुई दो बेटियों की मां, मवेशियों के साथ कोठे में रखने का आरोप, हालत गंभीर

मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना की शिकार हुई दो बेटियों की मां, मवेशियों के साथ कोठे में रखने का आरोप, हालत गंभीर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: February 7, 2020 2:08 pm IST

भानुप्रतापुर। छ: साल पहले जिस बेटी को पिता ने तमाम खुशियों की सौगात देकर विदा किया था, उसी बेटी की आज हालत देखकर पिता के दिल पर क्या गुजर रही होगी इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है। शादी के बंधन में बंधी विवाहिता और 2 बच्चियों की मां किरण साहू बेहद गंभीर हालत में स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती है। किरण के पिता ने भानुप्रतापपुर पुलिस को लिखित सूचना देकर ससुराल पक्ष के द्वारा किरण को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें:केबल माफिया ACN नेटवर्क का संचालक संजीव अग्रवाल अब तक फरार, दूसरे राज्यों की पुलिस भी कर रही तलाश

किरण के पिता होमप्रताप साहू निवासी बसन्तनगर भानुप्रतापपुर ने आवेदन में लिखा है, कि किरण की शादी वर्ष 2013 -14 में ग्राम गोटी टोला के डीकेश्वर साहू के साथ हुई थी, उसकी 4 साल और 2 साल की दो बेटियां हैं। होमप्रताप के अनुसार ससुराल में किरण को बेहद मानसिक प्रताड़ना दी गई है, जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से बीमार हो गई है। किरण को गाय बैल रखने वाले कोठे में रखकर निर्दयता पूर्वक प्रताड़ित किया जाता था ।

 ⁠

ये भी पढ़ें: शराब दुकान में लाखों की चोरी का खुलासा, पुलिस ने तीन आरोपियों को दब…

सूचना मिलने पर जब होमप्रताप व समाज के अन्य लोग किरण के ससुराल पहुंचे तो उन्हें किरण बेहद गंभीर हालत में मिली। जिसे लेकर वह धनेली कन्हार के अस्पताल गए, वहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर ले जाने को कहा। जिस पर किरण के पिता उसे लेकर भानुप्रतापपुर आ गए और यहां निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया है। फिलहाल किरण की हालत गंभीर बनी हुई है।

ये भी पढ़ें: अब आदिवासी बोलियों की होगी पढ़ाई, इन तीन बोलियों को स्कूली पाठयक्रम…

किरण को किस वजह से प्रताड़ित किया जा रहा था, इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है। क्योंकि किरण इस अवस्था में नहीं है कि वह अपनी आप बीती बता सके। फिलहाल पुलिस सूचना के आधार पर जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: दुष्कर्म के आरोपी ओपी गुप्ता की पत्नी को मिली अंतरिम जमानत, 10 हफ्त…


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com