भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में आज मंदसौर गोलीकांड की गूंज सुनाई दी। गोलीकांड की जांच रिपोर्ट सदन में रखने की मांग को लेकर कांगेस विधायकों ने सदन के अंदर पोस्टर लहराए। इस हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी। इससे पहले कार्यवाही एक बार और स्थगित करनी पड़ी थी।
सदन की कार्यवाही शुरु होने के बाद कांग्रेस सदस्यों निशंक जैन ने और हरदीप सिंह डंक और अन्य ने गोली कांड को लेकर पोस्टर लहराए। पोस्टर पर मंदसौर गोलीकांड में न्याय की जांच की मांग लिखा हुआ था। हरदीप सिंह डंक दो दोनों हाथ ऊपर कर 15 मिनट से भी ज्यादा समय तक खड़े रहे। हालांकि इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी।
यह भी पढ़ें : पुलिस का घेरा तोड़कर धरना स्थल पहुंचे परिजन, नारेबाजी के बाद गिरफ्तार
इससे पहले प्रश्नकाल के दौरान स्कूली शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी ने माना कि अटेर के 579 में से 570 स्कूलो में बिजली कनेक्शन नहीं है। वहीं कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत ने आरोप लगाया कि उनके अधिकांश प्रश्नों के जवाब नहीं मिले।
वेब डेस्क, IBC24