साधु-संतों ने भोपाल में डाला डेरा, बीजेपी को कहा धर्म विरोधी पार्टी, कांग्रेस को चेतावनी के साथ समर्थन

साधु-संतों ने भोपाल में डाला डेरा, बीजेपी को कहा धर्म विरोधी पार्टी, कांग्रेस को चेतावनी के साथ समर्थन

साधु-संतों ने भोपाल में डाला डेरा, बीजेपी को कहा धर्म विरोधी पार्टी, कांग्रेस को चेतावनी के साथ समर्थन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: November 24, 2018 10:14 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के चुनावी माहौल में साधु-संत राज्य की बीजेपी सरकार के खिलाफ बगावत पर उतर आए हैं। उन्होंने राजधानी भोपाल में डेरा डाल दिया है। साधु-संत सिंधी कॉलोनी स्थित साई मंदिर पर जमा हुए हैं। उन्होंने कांग्रेस को समर्थन दिया है।

कम्प्यूटर बाबा का कहना है कि शिवराज सरकार के राज में संत ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। उन्होंने बीजेपी को धर्म विरोधी पार्टी बताया। कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि 15 सालों तक बीजेपी की सरकार बनवाई। अब कांग्रेस को समर्थन देकर कांग्रेस की सरकार बनवाएंगे। उन्होंने कांग्रेस को भी चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार बनने के बाद कांग्रेस ने धर्म विरोधी काम किये तो कान पकड़ कर बाहर फेंक देंगे।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया अग्रवाल की पुलिस अफसर को धमकी, कहा- सस्पेंड करवा दूंगा, देखिए वीडियो  

 ⁠

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को जबलपुर में भी नर्मदा के किनारे ग्वारीघाट में साधु-संतों की नर्मदे संसद हुई थी। इसमें कम्प्यूटर बाबा और आचार्य प्रमोद कृष्णम सहित देशभर से हजारों की संख्या में साधु-संत शामिल हुए थे। नर्मदे संसद में बोलते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा था कि केंद्र सरकार बात-बात पर कानून बनाती है लेकिन देश में गौ रक्षा का कानून नहीं बना सकी। गंगा सफाई, धारा 370 और कॉमन सिविल कोर्ट की बात करते थे, लेकिन सारे वादे, वादे ही रह गए।


लेखक के बारे में