MP Assembly Elections 2023 : पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी

MP Assembly Elections 2023 : पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी पहुंचे खंडवा, वि स चुनाव की तैयारियों का लेंगे जायजा, जातीय समीकरण साधने की होगी कोशिश

Edited By :   Modified Date:  October 3, 2023 / 04:33 PM IST, Published Date : October 3, 2023/4:33 pm IST

MP Assembly Elections 2023 : खंडवा।  मध्य प्रदेश चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। नेताओं के ताबड़तोड़ दौरे भी तेज हो गई है। इस बार मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा और कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है। कमलनाथ को खिलाफ बीजेपी जबरदस्त तरीके से घेराबंदी करने में जुटी हुई है, जिसके लिए अपने दिग्गज नेताओं को भी चुनावी रण में उतार दिया है।

यह भी पढ़ेंः MS Dhoni’s New Look: नए लुक के साथ एमएस धोनी ने सोशल पर मीडिया ढाया कहर, माही का ये अंदाज़ आपको भी दीवाना बना देगा 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से लेकर पीएम मोदी तक ताबड़तोड़ दौरे, रैली और बैठकें करके सियासी माहौल भाजपामय बनाने में जुट गए हैं। चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी दो सूचियां भी जारी कर दी है। सूबे के एक-एक सीट को जीतने के लिए सियासी तानाबाना बुनने में जुटी है, जिसके लिए पांच राज्यों के करीब 5 दर्जन प्रवासी नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो चुनाव तक वहां पर कैंप करके कमल खिलाने के मिशन को अमलीजामा पहनाने का काम करेंगे।

यह भी पढ़ेंः Gwalior news: पुलिस का बेरहम चेहरा…! पीड़ित किसान की नहीं सुनी फरियाद, पुलिस के सामने ही दिया इस खौफ़नाक घटना को अंजाम

तो वहीं केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी खंडवा के जिले के दौरे पर हैं। नकवी अब्बास बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करेंगे करने वाले हैं। बता दें की खंडवा एक मुस्लिम बाहुल क्षेत्र हैं और इसी जातीय समीकरण को साधने के लिए बीजेपी ने नकवी को खंडवा जिले का प्रभारी बनाया गया है। उतरते ही नकवी जातिगत जनगणना को लेकर बोला कि कांग्रेस चुनावो के समय ऐसी राजनीति करती है,इसमें कोई बड़ी बात नहीं है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp