जमीन विवाद पर डीडी नगर में फायरिंग, एक घायल

जमीन विवाद पर डीडी नगर में फायरिंग, एक घायल

जमीन विवाद पर डीडी नगर में फायरिंग, एक घायल
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 pm IST
Published Date: August 2, 2018 1:55 pm IST

ग्वालियर। जमीन को लेकर स्थानीय डीडी नगर में दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने फायरिंग कर दी। मारपीट में एक पक्ष का व्यक्ति घायल हो गया। फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और तीन लोग हिरासत में लेते हुए मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

दरसअल गुरुवार दोपहर थाटीपुर निवासी श्याम सिंह तोमर अपने बड़े भाई भुवनेश्वर तोमर के साथ अपनी DD नगर स्थित 10 हजार स्क्वायर फीट जमीन को देखने पहुंचा था। हां इस जमीन पर राकेश लोधी का पहले से ही कब्जा था। इसे देख DD नगर निवासी कब्जाधारी राकेश लोधी को उन्होंने मौके पर बुलाया लेकिन राकेश लोधी अपने कुछ साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और दोनों ही इस जमीन को अपनी-अपनी बताने लगे। इसे लेकर दोनो पक्षों के बीच विवाद हो गया।

 ⁠

यह भी पढ़ें : एनआरसी, टीएमसी सांसदों को सिलचर एयरपोर्ट पर रोका गया, हिरासत में

श्याम सिंह तोमर का आरोप है कि विवाद के दौरान राकेश लोधी व उनके साथियों ने फायरिंग कर दी और फायरिंग कर उसके छोटे भाई श्याम सिंह तोमर के साथ मारपीर कर दी। इससे उसके सर में गहरी चोट आई हैहीं दूसरे पक्ष राकेश लोधी का कहना था कि कई सालों से वह इस जमीन पर रह रहा है। यह जमीन उसके दादापरदादा के टाइम की है, जिसे ये लोग फर्जी रूप से हड़पना चाहते हैं।

हवाई फायरिंग की सूचना मिलते ही महाराजपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वहां मौजूद राकेश लोधी और उसके दो अन्य साथियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया फिलहाल पुलिस ने दोनों ही पक्षों से आवेदन लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में