बाबूलाल गौर ने कमलनाथ की तारीफों के पुल बांधे, कहा-छिंदवाड़ा विकास का मॉडल, बहू ने बताया गलत

बाबूलाल गौर ने कमलनाथ की तारीफों के पुल बांधे, कहा-छिंदवाड़ा विकास का मॉडल, बहू ने बताया गलत

बाबूलाल गौर ने कमलनाथ की तारीफों के पुल बांधे, कहा-छिंदवाड़ा विकास का मॉडल, बहू ने बताया गलत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: August 31, 2018 12:16 pm IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार में जुटे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जहां कांग्रेस पर लगातार तीखे हमले कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का कांग्रेस समर्थित मंच पर जाना बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है

भोपाल के गांधी भवन में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने एक पुस्तक विमोचन के कार्यक्रम में मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के तारीफों के पुल बांधे कार्यक्रम बाबूलाल गौर ने कहा कि कमलनाथ का संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा विकास का मॉडल है उन्होंने जिस तरह छिंदवाड़ा का विकास किया वह तारीफ करने लायक है

 ⁠

यह भी पढ़ें : पूर्व सांसद के सामने ही आपस में भिड़ गए कांग्रेस कार्यकर्ता, कुर्सी लेकर एक-दूसरे को मारने भी दौड़े

यह पहला मौका नहीं है, जब बाबूलाल गौर ने कमलनाथ की तारीफ की हो इसके पहले भी वे कई मौकों पर उनकी तारीफ कर चुके हैंबाबूलाल गौर ने छिंदवाडा विकास मॉडल कार्यक्रम में कमलनाथ के विकास की जमकर तारीफ़ की

वहीं उनकी बहु और भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री कृष्णा गौर ने उनके कांग्रेस के कार्यक्रम में जाने पर कहा कि बाबूलालजी ने ये गलत किया। कमलनाथ पर सिखों के नरसंहार का मामला दर्ज हैउनकी तारीफ करना गलत है। उन्होंने कहा कि गौर साहब वरिष्ठ नेता हैं लेकिन उन्हें पार्टी लाइन से हटकर काम नहीं करना चाहिए।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में