मप्र : 40 नगरीय निकायों में चुनाव, रूठों को मनाने की जिम्मेदारी CM शिवराज पर
मप्र : 40 नगरीय निकायों में चुनाव, रूठों को मनाने की जिम्मेदारी CM शिवराज पर
मध्य प्रदेश के 40 से ज्यादा नगरीय निकायों में होने जा रहे चुनाव को लेकर लगभग 20 से 22 जिलों में राजनीतिक उठापटक का दौर बना हुआ है… नगर पालिका, नगर पंचायत पर कब्जा जमाने के लिए बीजेपी और कांग्रेस के नेता स्थानीय स्तर पर जबरदस्त रूप से सक्रिय हैं।बीजेपी ने बागियों को मनाने का जिम्मा सीएम शिवराज को दिया है खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह स्थानीय निकाय चुनाव में दिलचस्पी लेकर असंतुष्ट नेताओं को नामांकन फार्म वापस लेने की समझाईश दे रहे हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह असंतुष्टों से यह चर्चा स्थानीय विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों के जरिए कर रहे हैं। पर इसके बाद भी कई जगह टिकट न मिलने पर बीजेपी के पदाधिकारी इस्तीफा दे रहे है … निकाय चुनाव में बगावत पर बीजेपी का कहना है की पार्टी का स्वरूप काफी बड़ा हो गया है ऐसे में कार्यकर्ताओ की नारजगी आम बात है।

Facebook



