मप्र : 40 नगरीय निकायों में चुनाव, रूठों को मनाने की जिम्मेदारी CM शिवराज पर

मप्र : 40 नगरीय निकायों में चुनाव, रूठों को मनाने की जिम्मेदारी CM शिवराज पर

मप्र : 40 नगरीय निकायों में चुनाव, रूठों को मनाने की जिम्मेदारी CM शिवराज पर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: July 27, 2017 1:52 pm IST

 

मध्य प्रदेश के 40 से ज्यादा नगरीय निकायों में होने जा रहे चुनाव को लेकर लगभग 20 से 22 जिलों में राजनीतिक उठापटक का दौर बना हुआ है… नगर पालिका, नगर पंचायत पर कब्जा जमाने के लिए बीजेपी और कांग्रेस के नेता स्थानीय स्तर पर जबरदस्त रूप से सक्रिय हैं।बीजेपी ने बागियों को मनाने का जिम्मा सीएम शिवराज को दिया है खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह स्थानीय निकाय चुनाव में दिलचस्पी लेकर असंतुष्ट नेताओं को नामांकन फार्म वापस लेने की समझाईश दे रहे हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह असंतुष्टों से यह चर्चा स्थानीय विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों के जरिए कर रहे हैं। पर इसके बाद भी कई जगह टिकट न मिलने पर बीजेपी के पदाधिकारी इस्तीफा दे रहे है … निकाय चुनाव में बगावत पर बीजेपी का कहना है की पार्टी का स्वरूप काफी बड़ा हो गया है ऐसे में कार्यकर्ताओ की नारजगी आम बात है।

 ⁠

 


लेखक के बारे में