मिट्टी का टीला ढहा : दो नाबालिग भाइयों की मौत

मिट्टी का टीला ढहा : दो नाबालिग भाइयों की मौत

मिट्टी का टीला ढहा : दो नाबालिग भाइयों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: October 3, 2020 10:13 am IST

बांदा (उप्र), तीन अक्टूबर (भाषा) जिले के जसपुरा कस्बे के तरौड़ा मोड़ पर शनिवार को मिट्टी की खुदाई करते समय एक बड़ा टीला ढह गया, जिसमें दब जाने से दो सगे नाबालिग भाइयों की मौत हो गयी।

जसपुरा थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अर्जुन सिंह ने बताया, ‘शनिवार सुबह करीब आठ बजे कस्बे से कुछ दूरी पर तरौड़ा मोड़ के पास मिट्टी की खुदाई करते समय एक बड़ा टीला ढह गया, जिसमें वीरेंद्र के बेटे विवेक (15) और अभिषेक (13) दब गए।’

उन्होंने बताया, ‘हादसे की सूचना मिलने पर जेसीबी मशीन को भेजा गया। जेसीबी से मिट्टी हटाकर दोनों भाइयों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुरा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं।’

 ⁠

सिंह ने बताया कि दोनों भाई कच्चे मकान की छपाई-लिपाई के लिए मिट्टी खोद रहे थे, तभी बड़ा टीला ढह जाने से यह हादसा हो गया।

भाषा सं जफर मानसी

मानसी


लेखक के बारे में