मुंबई: 15 लाख रुपये के मूल्य के मादक पदार्थों के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

मुंबई: 15 लाख रुपये के मूल्य के मादक पदार्थों के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

मुंबई: 15 लाख रुपये के मूल्य के मादक पदार्थों के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: December 14, 2020 2:32 pm IST

मुंबई, 14 दिसंबर (भाषा) मुंबई के सांताक्रूज इलाके में कथित रूप से 15 लाख रुपये के मूल्य के मादक पदार्थ रखने के लिये 31 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति का दावा है कि वह एक दूरसंचार कंपनी में काम करता था। कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते उसकी नौकरी चली गई ।

वकोला थाने के अधिकारी ने कहा कि दक्षिण मुंबई के नागपाड़ा के निवासी फैसल इकबाल सैयद को सहायक निरीक्षक सागर निकम के नेतृत्व में एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को गिरफ्तार कर लिया।

 ⁠

उन्होंने कहा, ”उसने हमें बताया कि वह एक दूरसंचार कंपनी में काम करता था। लॉकडाउन के दौरान उसकी नौकरी चली गई। हमें पता चला है कि पहले भी उत्पीड़न समेत दो अन्य मामलों में उसका नाम सामने आ चुका है। ”

भाषा जोहेब उमा

उमा


लेखक के बारे में