बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे को लेकर मेरा संदेह सही साबित हुआ: अनिल देशमुख | My doubts about former Bihar DGP Gupteshwar Pandey proved to be correct: Anil Deshmukh

बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे को लेकर मेरा संदेह सही साबित हुआ: अनिल देशमुख

बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे को लेकर मेरा संदेह सही साबित हुआ: अनिल देशमुख

बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे को लेकर मेरा संदेह सही साबित हुआ: अनिल देशमुख
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 pm IST
Published Date: September 25, 2020 10:02 am IST

मुंबई, 25 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि उन्हें संदेह था कि बिहार के पूर्व पुलिस प्रमुख गुप्तेश्वर पांडे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में भाजपा नेता की तरह बात कर रहे हैं और यह बात अब सही साबित हो गई है।

राजपूत मौत मामले की सीबीआई जांच की मांग करने वाले पांडे महाराष्ट्र में गैर-भाजपा दलों के निशाने पर हैं। हाल ही में उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली है और कयास लगाए जा रहे हैं कि वह अक्टूबर-नवंबर में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा सकते हैं।

पांडे के हालिया बयानों और भाजपा के साथ नजदीकी को लेकर महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी सरकार में साझेदार शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस उनपर निशाना साध रहे हैं।

देशमुख ने बृहस्पतिवार को गोंदिया में पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा पर बिहार चुनाव के मद्देनजर साजिश के तहत महाराष्ट्र और इसकी पुलिस को बदनाम करने का आरोप भी लगाया।

राकांपा नेता ने कहा ‘‘बीते डेढ़-दो महीने के दौरान आपने देखा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी होने के बावजूद पांडे ऐसे बात कर रहे थे जैसे कि भाजपा के वरिष्ठ नेता हों और अब यह बात सही साबित हो गई है।’’

देशमुख ने कहा ‘‘वह इस्तीफा दे चुके हैं…मैं केवल एक ही बात कहना चाहूंगा कि यह बिहार चुनाव को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र और यहां की पुलिस को बदनाम करने की भाजपा की साजिश थी। ’’

पांडे ने मंगलवार को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के बाद अगले दिन कहा था कि अब वह ”आजाद” हैं और चुनाव लड़ना कोई गलत काम नहीं है।

भाषा

जोहेब मनीषा

मनीषा

लेखक के बारे में