नागपुर में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 1,703 नए मामले सामने आए
नागपुर में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 1,703 नए मामले सामने आए
नागपुर, दो सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर जिले में 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 1,703 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 32,705 हो गई है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
जिला सूचना कार्यालय ने एक बयान में कहा कि इस दौरान 41 रोगियों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,132 हो गई।
बयान में कहा गया है कि 859 मृतक नागपुर शहर से थे।
बयान के अनुसार, जिले में अब तक 21,656 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। बुधवार को 1,059 लोगों को छुट्टी दी गई है। 9,917 लोग अब भी संक्रमित हैं और उनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
भाषा जोहेब मनीषा
मनीषा

Facebook



