नासिक ऑक्सीजन रिसाव मामले में पूरी तरह जांच की जाएगी :टोपे

नासिक ऑक्सीजन रिसाव मामले में पूरी तरह जांच की जाएगी :टोपे

नासिक ऑक्सीजन रिसाव मामले में पूरी तरह जांच की जाएगी :टोपे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: April 21, 2021 11:39 am IST

मुंबई, 21 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को कहा कि नासिक के एक निगम अस्पताल में ऑक्सीजन के रिसाव के मामले में यह पता लगाने के लिए पूरी तरह जांच की जाएगी कि क्या ऐसा लापरवाही की वजह से हुआ।

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार नासिक के जाकिर हुसैन निगम अस्पताल में ऑक्सीजन रिसाव की वजह से आपूर्ति बाधित होने से अस्पताल में कम से कम 22 रोगियों की मृत्यु हो गयी।

टोपे ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मृतकों में 11 पुरुष और 11 महिलाएं थीं और ये सभी वेंटिलेटर पर थे।

 ⁠

टोपे ने कहा, ‘‘बहुत भयावह घटना घटी है। यह नासिक नगर निगम द्वारा संचालित कोविड-19 अस्पताल है जहां 157 रोगियों को भर्ती कराया गया था जिनमें से 67 वेंटिलेटर पर थे।’’

मंत्री ने कहा, ‘‘यह अभी पता लगाना है कि क्या ऑक्सीजन टैंक से रिसाव लापरवाही की वजह से हुआ था। घटना की पूरी तरह जांच की जाएगी।’’

उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी।

टोपे ने कहा कि राज्य सरकार भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए विशेषज्ञों की राय भी लेगी।

भाषा वैभव नरेश

नरेश


लेखक के बारे में