नवी मुंबई: सिडको 12 बड़े भूखंड बेचेगी

नवी मुंबई: सिडको 12 बड़े भूखंड बेचेगी

नवी मुंबई: सिडको 12 बड़े भूखंड बेचेगी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: June 14, 2021 2:24 pm IST

ठाणे, 14 जून (भाषा) शहरी योजना प्राधिकरण सिडको ने सोमवार को कहा कि नवी मुंबई में खारघर, कलंबोली और न्यू पनवेल जैसे इलाकों में 12 बड़े भूखंड जून और जुलाई में ई-निविदा और ई-नीलामी विधियों के माध्यम से बेचे जाएंगे, जिनका इस्तेमाल आवासीय और वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है।

सिडको के प्रबंध निदेशक संजय मुखर्जी ने कहा कि यह कदम कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन से प्रभावित रियल एस्टेट क्षेत्र को पुनर्जीवित करेगा। उन्होंने कहा कि ये भूखंड 1,902 वर्ग मीटर से लेकर 8,143 वर्ग मीटर तक के हैं।

अधिकारी ने बताया कि ई-निविदा प्रक्रिया जहां 15 जून से छह जुलाई तक चलेगी, वहीं ई-नीलामी आठ जुलाई को आयोजित होगी।

 ⁠

भाषा कृष्ण दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में