एनसीबी ने फिल्म निर्माता फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी को गिरफ्तार कर गांजा जब्त किया

एनसीबी ने फिल्म निर्माता फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी को गिरफ्तार कर गांजा जब्त किया

एनसीबी ने फिल्म निर्माता फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी को गिरफ्तार कर गांजा जब्त किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: November 8, 2020 3:04 pm IST

मुंबई, आठ नवंबर (भाषा) स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने रविवार को बॉलीवुड निर्माता फिरोज नाडियाडवाला के जुहू आवास पर गांजा जब्त करने के बाद उनकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

एनसीबी मुंबई के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेडे ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि फिरोज नाडियाडवाला को एजेंसी ने दिन में समन किया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी को एनडीपीएस कानून के तहत गिरफ्तार किया है। आगे की जांच जारी है।’’

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले एनसीबी की टीम ने नाडियाडवाला के आवास की तलाशी ली और वहां से दस ग्राम गांजा जब्त किया। उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित पदार्थ को वाहिद अब्दुल कादिर शेख उर्फ सुल्तान से खरीदा गया था, जिसे पहले गिरफ्तार किया जा चुका है।

अधिकारियों ने बताया, ‘‘फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी शबाना सईद को एनडीपीएस की धारा 67 के तहत नोटिस जारी किया गया था। उनका बयान दर्ज करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।’’

एनसीबी ने इससे पहले नशा तस्करों एवं उनके ग्राहकों पर कार्रवाई के दौरान चार लोगों को गिरफ्तार किया।

भाषा नीरज नीरज नरेश

नरेश


लेखक के बारे में