बालाकोट हमले पर अर्नब की कथित बातचीत के खिलाफ राकांपा का प्रदर्शन

बालाकोट हमले पर अर्नब की कथित बातचीत के खिलाफ राकांपा का प्रदर्शन

बालाकोट हमले पर अर्नब की कथित बातचीत के खिलाफ राकांपा का प्रदर्शन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: January 21, 2021 1:13 pm IST

मुंबई, 21 जनवरी (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने बालाकोट हमले के सिलसिले में ब्रॉडकास्ट ऑडिएंस रिसर्च काउंसिल के पूर्व प्रमुख पार्थो दासगुप्ता के साथ रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी की कथित वहाट्सऐप बातचीत के संबंध में कार्रवाई की मांग करते हुए बृहस्पतिवार को प्रदर्शन किया।

पार्टी द्वारा जारी बयान के अनुसार, पूर्व विधायक विद्या चव्हाण और महाराष्ट्र राकांपा के प्रवक्ता महेश तापसे के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने समाचार चैनल के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।

मीडिया में जंगल की आग की तरह फैली इस कथित बातचीत का आशय यह है कि गोस्वामी को बालाकोट हमले की जानकारी थी।

 ⁠

गौरतलब है कि कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी, 2019 को पाकिस्तानी आंतकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा सीआरपीएफ के काफिले पर किए गए हमले में 40 जवानों की मौत हो गई थी। इसी पृष्ठभूमि में पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी शिविरों पर 26 फरवरी को हवाई हमला किया गया था।

भाषा अर्पणा नरेश

नरेश


लेखक के बारे में