राकांपा ने कोरोना से मुकाबले के लिये मुख्यमंत्री राहत कोष में दो करोड़ रुपये दान किये

राकांपा ने कोरोना से मुकाबले के लिये मुख्यमंत्री राहत कोष में दो करोड़ रुपये दान किये

राकांपा ने कोरोना से मुकाबले के लिये मुख्यमंत्री राहत कोष में दो करोड़ रुपये दान किये
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: April 30, 2021 12:37 pm IST

मुंबई, 30 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने शुक्रवार को कोविड-19 संकट का मुकाबला करने में महाराष्ट्र सरकार की मदद करने के लिये मुख्यमंत्री राहत कोष में शुक्रवार को दो करोड़ रुपये दान किये। पार्टी ने एक बयान में यह जानकारी दी।

उस रकम का चेक मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को उनके यहां स्थित आवास ‘वर्षा’ पर सौंपा गया।

उप मुख्यमंत्री अजीत पवार, जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल और बारामती से सांसद सुप्रिया सुले इस मौके पर मौजूद थे।

 ⁠

कुल योगदान में से एक करोड़ रुपये राष्ट्रवादी कल्याण ट्रस्ट से जुटाए गए जबकि शेष राशि राकांपा के सभी सांसदों, राज्य के विधायकों और विधान पार्षदों के एक माह के वेतन से जुटाई गई।

भाषा

दिलीप माधव

माधव


लेखक के बारे में