शौचालय के नाम पर सरपंच ने की ऐसी गड़बड़ी.. लोगों को शौच के लिए जाना पड़ रहा बाहर

शौचालय के नाम पर सरपंच ने की ऐसी गड़बड़ी.. लोगों को शौच के लिए जाना पड़ रहा बाहर

  •  
  • Publish Date - March 16, 2019 / 03:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

सतना। शौचालय के नाम पर सरपंच ने ऐसी गड़बड़ी मचाई कि आज भी लोगों को शौच के लिए बाहर जाना पड़ रहा है। यही नहीं आवास योजना का लाभ तक नहीं मिल पा रहा। हम बात कर रहे है सतना जिले के उचेहरा विकासखण्ड के सेमरी दुबे गांव की जहां की महिला सरपंच है महिमा सिंह।

पढ़ें-भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर का विवादित बयान, कहा- दोहरा देंगे कोरेगा.

इनके कार्यकाल मे विकास की हालत यह है कि शौचालय कागजों में बन गए और निर्माण के लिए पैसे भी निकल गए,गांव में 97 शौचालय निर्माण की राशि निकाल ली गई है जिनमें से 7 घरों मे आज तक निर्माण हुआ ही नहीं और दर्जनों घर ऐसे हैं जहां सिर्फ गड्ढे खोद कर निर्माण कार्य बंद कर दिया गया है।

पढ़ें-कांग्रेस ने जारी की लोकसभा चुनाव के उम्मीवारों की तीसरी सूची, इन ना..

लोगों का आरोप है कि जिन लोगों ने सरपंच को रिश्वत नहीं दी उन्होंने उसे अयोग्य घोषित कर दिया। जिसके चलते मिट्टी की टूटी हुई दीवारों के बीच घर में रहने को मजबूर है। जब हम महिला सरपंच के घर पहुंचे तो वो दबंगई पर उतारी हो गई। उन्होंने सारे आरोपों को सीरे से खारिज कर दिया। दरअसल लोगों ने बताया कि सरपंच ने अपना सारा काम काज आदमी कृष्ण बिहारी मिश्रा नाम के शख्स को सौंप रखा है और मिलीभगत से सारे भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है।