लापरवाह नर्स, अजन्मे बच्चे और मां दोनों की मौत
लापरवाह नर्स, अजन्मे बच्चे और मां दोनों की मौत
पन्ना के गुनौर सामुदयिक स्वास्थ्य केंद्र के नर्स मीना ओमरे पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगा है…मीना ओमरे पर आरोप है कि..उसकी लापरवाही के कारण डिलिवरी के दौरान नवजात की पेट में ही मौत हो गई …और अपनी गलती छिपाने के लिए मीना ने प्रसूता को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
दरअसल एक महिला को डिलिवरी के लिए गुनौर स्वस्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था…जहां पर तैनात नर्स मीना ओमरे ने महिला को दर्द होने पर पेट दबाकर जांच कर रही थी…उसी दौरान बच्चे की पेट में ही मौत हो गई…जिसके बाद प्रसूता की हालत बिगड़ने लगी..जिसकी जानकरी परिजनों को नहीं दी जा रही थी…जिसका परिजनों ने विरोध किया तो नर्स ने प्रसूता को जिला अस्पताल रेफर कर दिया…लेकन रास्ते में ही प्रसूता ने भी दम तोड़ दिया।

Facebook



