जबलपुर से राहत की खबर, एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज हुई स्वस्थ

जबलपुर से राहत की खबर, एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज हुई स्वस्थ

  •  
  • Publish Date - April 11, 2020 / 08:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

जबलपुर। जबलपुर के लिए एक राहत की खबर है, यहां 20 मार्च से अस्पताल में आइसोलेट की गई कोरोना पॉजिटिव युवती स्वस्थ हो गई है, इसके साथ ही जबलपुर में कोरोना से स्वस्थ्य मरीजों का आंकड़ा 5 पहुंच गया है। अब यहां 4 अन्य लोगों का इलाज जारी है।

ये भी पढ़ें:इंदौर का एक पत्थरबाज भी निकला कोरोना पॉजिटिव, जेल के अन्य कै​दियों पर संक्रमण का खतरा

आज मेडिकल अस्पताल से युवती को डिस्चार्ज कर दिया गया है, संक्रमित युवती विदेश से लौटी थी, जिसे 20 मार्च से अस्पताल में आइसोलेट किया गया था, पूरी तरह ठीक होने के बाद युवती ने मेडिकल हॉस्पिटल के डॉक्टर्स और स्टाफ का आभार जताया है। और मेडिकल हॉस्पिटल की चिकित्सा सुविधाओं की तारीफ भी की है।

ये भी पढ़ें: रायपुर में सब्जी खरीदने उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

बता दें कि मध्यप्रदेश में सबसे खराब हालत इस समय इंदौर की है, जहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 249 तक पहुंच गई है, वहीं आज यहां फिर से तीन मरीजों ने दम तोड़ दिया है, इसके पहले कल भी यहां एक डॉक्टर सहित 3 मरीजों की मौत हुई है।

ये भी पढ़ें: CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी जानकारी, 16 साल के शख्स को आज कर दिया …