Patwari Vacancy 2024: आचार संहिता हटते ही खुला सरकारी नौकरी का पिटारा, पटवारी के पद पर बंपर भर्ती, देखिए जिलेवार रिक्त पदों की संख्या

Patwari Vacancy 2024 Rajasthan: आचार संहिता हटते ही खुला सरकारी नौकरी का पिटारा, पटवारी के पद पर बंपर भर्ती, देखिए जिलेवार रिक्त पदों की संख्या

  •  
  • Publish Date - June 18, 2024 / 11:56 AM IST,
    Updated On - June 18, 2024 / 11:56 AM IST

जयपुर: Rajasthan Patwari Vacancy 2024 आचार संहिता खत्म होने के बाद से राज्य की सरकारें एक्शन मोड पर काम कर रही है। जहां एक ओर राज्य की सरकारें विकास कार्यों के लिए ताबड़तोड़ फैसले ले रही है तो दूसरी ओर सरकारी नौ​करियों का पिटारा भी अब खुलने लगा है। इसी बीच खबर आ रही है कि राजस्व विभाग में पटवारी के पद पर बंपर भर्ती होने वाली है। भर्ती के लिए सरकार प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दे चुकी है।

Read More: Manushi Chillar Casual Look: मानुषी छिल्लर के कैजुअल आउटिंग लुक ने लूटी महफिल, फोटो देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

Rajasthan Patwari Vacancy 2024 मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के अलग-अलग जिलों में पटवारियों की भर्ती के लिए सरकार प्रशासनिक एवं वित्तीय विभाग की स्वीकृति मिल चुकी है। बताया जा रहा है कि सरकार की ओर 1963 पदों भर्ती के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें 1680 पद नॉन टीएसपी (गैर अनुसूचित क्षेत्र) तथा 283 टीएसपी एरिया (अनुसूचित क्षेत्र) के लिए रिजर्व हैं।

Read More: Prajwal Revanna Mother is Mastermind: ‘प्रज्वल रेवन्ना की मां भवानी है असली खिलाड़ी…पूरे कांड की है मास्टरमाइंड’ SIT ने हाईकोर्ट में किया सनसनीखेज खुलासा

बताया गया कि भर्ती का आयोजन कर्मचारी चयन बोर्ड से किया जाएगा, जिसके लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएग। वहीं, राजस्व मंडल ने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि जिलावार भर्ती के लिए पदों की संख्या कैटेगरी वाइज सिफारिश भिजवाएं। सरकार की ओर से जल्द ही भर्ती की कार्रवाई की जाएगी।

Read More: Tamradhwaj Sahu On Election Result : छत्तीसगढ़ में भी नहीं हुआ है निष्पक्ष चुनाव, ताम्रध्वज साहू ने किया राहुल गांधी के बयान का समर्थन

बताया गया कि राजस्व मंडल ने अगस्त 2023 में पटवारियों के 2 हजार 998 पदों का प्रस्ताव भेजा था। इसमें नए बने 1035 पटवार मंडलों को भी शामिल किया गया था। लेकिन इस साल स्वीकृति 1963 पदों की ही दी गई। राजस्व विभाग में पटवारियों के स्वीकृत पदों की संख्या 12 हजार 666 है, लेकिन 8 हजार 200 ही कार्यरत हैं। करीब 4 हजार 500 पद रिक्त चल रहे हैं। रिक्त पदों का अतिरिक्त चार्ज दूसरे हलके के पटवारियों को देकर काम करवाया जा रहा है।

Read More: Car Accident: पुणे में पोर्श कार जैसा कांड, शराब पार्टी के बाद गाड़ी लेकर निकले शख्स ने 17 को रौंद डाला, 2 की मौत

किस जिले में कितने पदों पर होगी भर्ती

नॉन टीएसपी एरियाः अलवर में 59, अनूपगढ़ में 22, बालोतरा में 44, बारां में 46, बाड़मेर में 67, ब्यावर में 41, भरतपुर में 30, बीकानेर में 33, बूंदी में 37, चित्तौड़गढ़ में 60, चूरू में 51, दौसा में 44, डीडवाना-कुचामन में 46, डीग में 53, धौलपुर में 39, दूदू में 15, श्रीगंगानगर में 28, गंगापुर सिटी में 44 पदों हैं।वहीं, हनुमानगढ़ में 13, जैसलमेर में 28, जालोर में 52, झालावाड़ में 57, झुंझुनूं में 16, जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण में 53, करौली में 23, खैरथल-तिजारा में 31, कोटा में 42, कोटपूतली-बहरोड़ में 24, नागौर में 51, नीमकाथाना में 22, पाली में 65, फलौदी में 30, राजसमंद में 54, सांचौर में 18, सवाईमाधोपुर में 32, शाहपुरा में 36, सीकर में 8, सिरोही में 27, टोंक में 53, उदयपुर में 39 पदों पर भर्ती होगी। टीएसपी एरिया: अनुसूचित एरिया में कुल 283 पदों पर भर्ती होगी।

Read More: Bomb threat on flight: ‘ब्लास्ट होने से बचा सकते हो तो बचा लो’, दिल्ली से दुबई जाने वाली फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो