एनआईए से जांच कराना मतलब भाजपा से जांच कराना होगा: दिग्विजय सिंह | NIA probe means BJP will have to conduct probe: Digvijay Singh

एनआईए से जांच कराना मतलब भाजपा से जांच कराना होगा: दिग्विजय सिंह

एनआईए से जांच कराना मतलब भाजपा से जांच कराना होगा: दिग्विजय सिंह

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : March 18, 2021/12:41 pm IST

ग्वालियर (मप्र), 18 मार्च (भाषा) उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के निकट पिछले माह विस्फोटक सामग्री से लदी कार बरामद होने के मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की जांच पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि एनआईए से जांच कराना मतलब ‘भाजपा से जांच कराना होगा और इसे अब अलग रंग दिया जाएगा।’

सिंह ने यहां मीडिया से कहा, ‘‘महाराष्ट्र में विस्फोटक मिलने की जांच एनआईए कर रही है। इसका मतलब है कि यह जांच भाजपा कर रही है और इसे अब अलग रंग दिया जाएगा।’’

उन्होंने दावा किया कि इसका कारण यही है कि एनआईए के निदेशक वाईसी मोदी के नजदीकी संबंध प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके पहले भी वाईसी मोदी गुजरात दंगों के साथ-साथ वहां के मंत्री रहे हरेन पंड्या हत्याकांड जांच से जुड़े रहे और हर मामले में क्लीन चिट दी गई।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के जो लोग बम विस्फोट से जुड़े अपराधी थे और उनके खिलाफ सबूत थे। जैसे ही जांच एनआईए ने शुरु की, उन्हें क्लीन चिट मिल गई।

कांग्रेस नेता ने कहा कि महाराष्ट्र मामले में जैसे ही वहां के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस का बयान आया था, तभी से लग रहा था कि इसे अलग रंग दिया जाएगा।

सिंह उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के निकट 25 फरवरी को विस्फोटक सामग्री से लदी एक कार के बरामद होने और उसके बाद मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे को गिरफ्तार किये जाने एवं मुंबई पुलिस के आयुक्त परमबीर सिंह का तबादला किये जाने को लेकर पूछे गये सवाल का जवाब दे रहे थे।

भाषा सं रावत नोमान नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers